भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रेड बी ऑफिसर एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एग्जाम 9 जुलाई 2023 को होने वाली है।
आरबीआई द्वारा सामान्य डीआर पदों के लिए आरबीआई ग्रेड बी भर्ती एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 एग्जाम चार सेक्शन में होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क शक्ति पेपर्स की एग्जाम होगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
आरबीआई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप आरबीआई की वेबसाइट http://rbi.org.in/ पर जाएं, यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट एंड कॉल लेटर पर क्लिक करें, फिर आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें, तो स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगिन दर्ज करेंगे, तो एडमिट कार्ड सामने नजर आने लगेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं, आप एडमिट कार्ड या एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसी होगी आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम
आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम में जीके के 80 एमसीक्यू, गणित के 30 एमसीक्यू, रीजनिंग के 60 एमसीक्यू, अंग्रेजी के 30 एमसीक्यू के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें सही आंसर पर एक नंबर दिया जाएगा, वहीं अंग्रेजी, मैथ्स और जीके सेक्शन को 25 मिनट में पूरा करना होगा, जबकि रीजनिंग सेक्शन के लिए 45 मिनट का समय रहेगा।
यह भी पढ़ें : टीचर्स, इंडस्ट्रियल ट्रेनी, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, देखें डिटेल्स