Helpful management tips for career. अपने करियर और जॉब में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का मैनेजमेंट काफी अहम होता है। यह अपने आप में स्किल्स है जब हम सभी से सामंजस्य बैठाते हैं और तरक्की की पायदान भी चढ़ते जाते हैं। इसमें सबसे बड़ा अहम रोल पर्सनालिटी का भी होता है।
patrika.com पर प्रस्तुत है अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कुछ मैनेजमेंट मंत्र, जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
दफ्तर के काम को दें प्राथमिकता
दफ्तर में अपने काम को प्राथमिकता से पूरा करें। क्योंकि हम दफ्तर में काम करने ही जाते हैं। जो भी सामने काम हो उसे समय सीमा में पूरा करें और यदि काम ज्यादा हो और समय कम हो तो समय को कुशलतापूर्वक मैनेज करना भी आना चाहिए।
अनुभवों से सीखें
अपने काम के टाइम मैनेजमेंट का आंकलन करते रहना चाहिए। आपके लिए क्या अच्छा है और कितना अच्छा है। किसी भी चैलेंज या असफलता के पैटर्न पर ध्यान देना चाहिए। इन चीजों को ध्यान में रखकर ही आगे की रणनीति बनाना चाहिए।
जरूरी कामों पर फोकस
किसी कंपनी के आफिसर को जरूरी कामों को पहचानना चाहिए। कौन से काम पहले करना है और कौन से बाद में किए जा सकते हैं। प्राथमिकता तय करते हुए काम को आगे बढ़ाते चलना चाहिए।
ना कहना भी जरूरी
यदि आपके दफ्तर में एक के बाद एक काम आ रहे हैं और आप के पास पहले से बॉस या टॉप मैनेजमेंट के काम हैं, तो कुछ कामों के लिए ना भी किया जा सकता है। किसी भी काम को सम्मान पूर्वक अस्वीकार करना सीखने से आपके समय और ऊर्जा की बचत होगी और आप जरूरी कामों को अच्छे से खत्म कर पाएंगे।
टाइम मैनेजमेंट जरूरी
अपने काम को टाइम मैनेज करते वक्त लिस्ट में से वो सभी काम हटा दें जो आपका समय नष्ट करेंगे और आपको लक्ष्य से भटका सकते हैं। अथवा ऐसे काम जो आपके लक्ष्य से संबंधि ही न हो तो वे आपकी सफलता में रुकावट ही पैदा करेंगे।
लक्ष्य को बांट दे
टाइम मैनेजमेंट के साथ काम की अधिकता के समय आप अपने काम को छोटे-छोटे टारगेट या हिस्से में बांट सकते हैं। क्योंकि छोटे-छोटे लक्ष्य पूरा होने से आपके काम में उत्साह बना रहेगा। अन्यथा कोई काम समय पर पूरा नहीं होने पर आप तनाव में आ जाएंगे और इसका असर आपके बाकी के काम पर नजर आने लगेगा।
यह पॉजीटिव बातें हमेशा याद रखें
0- करियर हो या दफ्तर में अपने काम का तरीका। उसके लिए बहाने बनाते हैं या काम से भागते हैं तो कभी भी सफलता नहीं मिल पाएगी। सफलता और बहाने एक साथ नहीं रह सकते।
0- कोई व्यक्ति नदी किनारे खड़ा है और वो नदी पार नहीं कर सकता। दूसरे किनारे पर पहुंचने के लिए नदी में उतरना पड़ता है। उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। तभी किनारा मिलता है।
0- निराश होकर किसी भी काम से हार मानने वालों को कोई भी ताकत सफलता नहीं दिला सकती। इसलिए संघर्ष करते रहें। सफलता जरूर मिलेगी।
0- संघर्ष की बजाय जो लोग दूर से देखते हैं, वे सिर्फ ताली बजाते हैं, जो लड़ाई या संघर्ष के मैदान में उतरता है सफलता उसे ही मिलती है।
0- अधिकतर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते क्योंकि वे सिर्फ सपने देखते हैं। वे ही लोग सफल हो पाते हैं जो अपने सपनों के लिए दिन रात काम में जुटे रहते हैं।
0- जब कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलती है तो हम संघर्ष और कष्टों का दर्द भूल जाते हैं। बल्कि यही दर्द प्रेरणादायी लगने लगता है।
0- हम भविष्य को तो नहीं बदल सकते लेकिन अपनी आदतों को सुधार कर भविष्य का रिजल्ट जरूर अच्छा बना सकते हैं।
करियर से जुड़ी जानकारी यहां देखें
Govt Job: सरकारी बैंकों में 9 हजार पदों पर भर्ती, आवेदन करने का अंतिम मौका
Career: भारी बारिश और आंधी-तूफान के पूर्वानुमान के लिए करें यह कोर्स, देखें VIDEO
Career: भारी बारिश और आंधी-तूफान के पूर्वानुमान के लिए करें यह कोर्स, देश-विदेश में मिलेगी नौकरी
नीट यूजी काउंसलिंगः मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन से पहले रहें अलर्ट
MPPSC: मध्यप्रदेश के आयुष विभाग में निकली लेक्चरर के पदों पर भर्ती