in

केंद्र सरकार ने निकाली 12828 पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए तीन दिन बाकी

 

भारतीय डाक विभाग ने देशभर में कुल 12828 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की यह प्रक्रिया अंतिम दौर में है। केंद्र सरकार के कर्मचारी बनने के लिए तीन दिन का वक्त बचा है।

केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की नियुक्ति देश के 23 सर्किलों में की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के रिक्त पदों की जानकारी, आवेदन, दस्तावेज और शुल्क से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर होने वाली भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इस पद पर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भर्ती की जाएगी।

भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक (Gramik Dak Sevak) पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए। अनुसूचित जाति जन जाति के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट रहेगी। इसके आवेदन करते समय सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

 

अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की आफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जा सकते हैं। नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

पदों का आरक्षण

28 राज्यों में होने वाली इस भर्ती के लिए आरक्षण निर्धारित किए गए हैं।

वर्ग सीटें
अनारक्षित 5554
ओबीसी 1295
एससी 1218
एसटी 3366
इडब्ल्यूएस 1004
पीडब्ल्यूडीए 116
पीडब्ल्यूडीबी 99
पीडब्ल्यूडीसी 102
पीडब्ल्यूडीई 74
कुल 12828

 

govt-job.png

हिन्दी भाषी राज्यों में ज्यादा पद…।

हिन्दी भाषी राज्य पद
बिहार 76
छत्तीसगढ़ 342
हरियाणा 8
हिमाचल 37
झारखंड 1125
मध्यप्रदेश 2992
राजस्थान 1408
उत्तर-पूर्व 1823
उत्तर प्रदेश 160
उत्तराखंड 40

यहां देखें नोटिफिकेशन (Notifications)

Read More