in

JEE एडवांस की प्रोविजनल Answer key जारी, आप भी करें डाउनलोड

JEE एडवांस की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स ध्यान दें, Indian Institute of Technology Guwahati ने जेईई एडवांस 2023 की प्रोविजनल Answer key जारी कर दी है। जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

 

भारत प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी द्वारा 11 जून को जेईई एडवांस की आंसर की जारी कर दी गई है, जिन स्टूडेंट्स ने 4 जून को देशभर में आयोजित हुई परीक्षा दी थी, वे आंसर की डाउनलोड कर अपने प्रश्न उत्तर को मिला सकते हैं, अगर वे आंसर की में दिए गए उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो वे इस बारे में आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी महज एक दिन का ही समय है, स्टूडेंट्स 12 जून तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

यहां से डाउनलोड करें आंसर की
आंसर की डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर यहां क्लिक कर पहुंच सकते हैं, इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे आंसर की तक पहुंच जाएंगे, आप उसे डाउनलोड कर लें, आंसर की PDF फाइल में डाउनलोड होगी।

 

यहां दर्ज कराएं आपत्ति
अगर आपको आंसर की में दर्शाए गए किसी उत्तर को लेकर संतुष्टि नहीं है, तो आप अपनी आपत्ती को इस वेबसाइट पर दर्ज कराएं। आप इस jeeadv.ac.in लिंक पर क्लिक करने के बाद फीडबैक लिंक पर क्लिक करके आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

 

इसी माह जारी होगा रिजल्ट
जेईई एडवांस का रिजल्ट 18 जून को जारी होने की संभावना है, रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी होगा, जिसे आप ऑनलाइन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, इसी के साथ कटऑफ व स्कोर कार्ड भी घोषित किया जा सकता है, रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की पर किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी। क्योंकि फाइनल आंसर की ही लास्ट और सर्वमान्य होगी। इसलिए जिसे भी आपत्ति दर्ज कराना है, अभी करा दें।

जानिये क्या है आंसर की
आंसर की स्टूडेंट्स द्वारा दी गई एग्जाम के तहत तैयार की जाती है, उसमें उन प्रश्नों के उत्तर दिए जाते हैं, जो परीक्षा में आए थे, स्टूडेंट्स उन प्रश्न उत्तरों को अपने द्वारा दी गई परीक्षा से मिला सकते हैं, इसके बाद अगर उन्हें जेईई द्वारा जारी की गई आंसर शीट में कोई उत्तर सही नहीं लगता है या किसी प्रकार की गलती उसमें नजर आती है तो उसे वे आपत्ति दर्ज कर सही करा सकते हैं, अन्यथा रिजल्ट घोषित होने के बाद कोई सुनवाई नहीं होगी, फिर फाइनल आंसर की के माध्यम से ही रिजल्ट तैयार होकर आता है।

 

यह भी पढ़ें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने अलॉट की सीटें, आप भी चेक करें अपना नाम

Read More