Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब एडमिशन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को 18 जून से प्रोविजनल प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिसमें छात्र घर से या नजदीकी ई-मित्र से फीस जमा करा सकेंगे। उन्हें कॉलेज जाने की जरुरत नहीं होगी, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा।
इससे पूर्व एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था, जिससे कॉलेजों में भीड़ और लंबी लाइन लग जाती थी। कॉलेज से चालान बैंक में जमा कराने के बाद फीस चालान वापस कॉलेज कराना पड़ता था। कुलपति प्रो. आर के कोठारी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन रि-एडमिशन की तैयारी कर ली गई है।
एक सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है, जिससे पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा सके। यह प्रयास होगा कि नए एडमिशन में भी इस प्रक्रिया को अपनाया जाए। चरों संघटक कॉलेजों और पीजी के विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे और फिर क्लासेज शुरू हो जाएगी। परीक्षाएं बाद में होगी।