UP DElEd Admission 2023: यूपी में डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यूपी डीएलएड के लिए कुल 2,33,350 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। यूपी डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जून 2023 से शुरू हो गई है और स्टूडेंट्स के पास अप्लाई करने के लिए 28 जून 2023 तक का समय है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित UP D.El.Ed 2023 उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों/कॉलेजों में प्रारंभिक पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाएगा। UP D.El.Ed 2023 में प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवार का चयन 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
अप्लाई करने की डेट्स ?
आवेदन की शुरुआत – 2 जून
आवेदन के लिए अंतिम तिथि – 27 जून
शुल्क जमा करने की लास्ट डेट – 28 जून
आवेदन का प्रिंट आउट लास्ट डेट – 30 जून
ऑनलाइन आवेदन के लिए फीस ?
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 700 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी, इसके अलावा एससी और एसटी के लिए फीस 500 रुपये और, दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 200 फीस है।
मेरिट से मिलेगा एडमिशन
UP D.El.Ed 2023 में प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवार का चयन 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
एडमिशन के लिए आयु -सीमा ?
एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें- NCERT SYLLABUS: अब 11वीं के स्टूडेंट्स पढ़ेगें पीरियोडिक टेबल, NCERT ने दी ये जानकारी
UP DElEd 2023 Registration Link – यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1: आवेदक को यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
2: मुख्य पृष्ठ पर, “UP D.El.Ed प्रवेश” टैब पर कर्सर ले जाएँ और “D.El.Ed प्रवेश” बटन पर क्लिक करें।
3: नए पृष्ठ पर “पंजीकरण” टैब पर क्लिक करें।
4: नाम, वैध ईमेल पता, जन्म तिथि, संपर्क नंबर के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें और पासवर्ड भरें।
5: सभी पंजीकरण विवरण भरने के बाद, “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें- DSSSB एग्जाम कैलेंडर जारी, पीजीटी, टीजीटी, DTC सहित अन्य की एग्जाम डेट्स देखें यहां